योगी ने प्रदेशवासियों को दीं नव सम्वत्सर व चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं

लखनऊ 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत्-2082 से प्रारम्भ भारतीय नव सम्वत्सर व चैत्र नवरात्रि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना भी की है।

अपने बधाई सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा “ बासंतीय नवरात्रि प्रकृति और शक्ति की उपासना का पर्व है। इस पर्व में उपवास, प्रार्थना एवं ध्यान का विशेष महत्व है। बासंतीय नवरात्रि की प्रतिपदा से ही नववर्ष के पंचांग की गणना शुरू होती है। इस समय मौसम में परिवर्तन भी होता है इसलिए धर्म, अध्यात्म, ज्योतिष के साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टि से भी नवरात्रि का महत्व है।”

मुख्यमंत्री ने कहा “ नवरात्रि का पर्व हमारे जीवन में एक नई उमंग, एक नये उत्साह के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के प्रति रचनात्मक सोच पैदा करता है। शक्ति का अनुष्ठान रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यां के प्रति हो, नवरात्रि के अवसर पर हम सभी को यही संकल्प लेना चाहिए।”

Next Post

मोहन यादव ने कवि सम्मेलन में की शिरकत

Sat Mar 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 29 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि राजधानी भोपाल का महत्व कुछ समय पहले यहां आयोजित “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” के बाद बढ़ गया है। डॉ यादव यहां देर शाम कवि […]

You May Like

मनोरंजन