सतना । रास्ते के लिए कुछ महिलाओं ने हनुमान मंदिर की दीवार तोड़ दी। वहां रह रहे लोगों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। हंगामा होने की सूचना पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे मामला शांत कराया।
घटना शनिवार को सतना के उतैली क्षेत्र में पीएम आवास कॉलोनी की है। कॉलोनी के पीछे बस्ती में रहने वाली कुछ महिलाएं सब्बल, हथौड़े और अन्य औजार लेकर मंदिर के पिछले हिस्से की दीवार तोड़ने लगी। इसकी जानकारी लगते ही कॉलोनी के लोग वहां पहुंचे और उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान जमकर गाली-गलौज और हाथापाई हो गई।
काॅलोनी के लोगों का कहना है कि महिलाओं ने शॉर्टकट रास्ते के लिए मंदिर की दीवार तोड़ी है। दरअसल, कॉलोनी के लोगों ने यहां हनुमान मंदिर बनाया है। मंदिर में प्रतिमा भी स्थापित हो चुकी है। मंदिर के बचे हिस्सा का निर्माण कार्य चल रहा है।
महिलाओं ने पुलिस-प्रशासन के सामने भी किया हंगामा
हंगामे की सूचना पर तहसीलदार रघुराजनगर सौरभ मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना किया और लोगों से घटना की जानकारी ली। तोड़फोड़ करने वाली महिलाएं उनके सामने भी हंगामा करने लगीं।
दीवार दोबारा बनाने की मांग पर अड़े कॉलोनी के लोग
तोड़फोड़ से नाराज कॉलोनी के लोगों ने मंदिर की दीवार दोबारा बनवाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक फिर से दीवार नहीं बनाई जाएगी, तब तक वे आंदोलन करेंगे।इधर, तहसीलदार ने टूटी दीवार का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। साथ ही कॉलोनी वालों को भरोसा दिलाया कि दोबारा ऐसी हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग
मंदिर में तोड़फोड़ का ये मामला कोलगवां थाने पहुंचा। कॉलोनी की जय माता दी उत्सव समिति सोसायटी ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए इस घटना को धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया। मामले में सावित्री चौधरी, महेंद्र सिंह पटेल समेत दर्जनभर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।
दुकान तक शॉर्टकट रास्ता बनाने के लिए तोड़ी दीवार
लोगों का कहना है कि दीवार तोड़ने वाली कुछ महिलाओं का मंदिर के पिछले हिस्से में पान ठेला है। मंदिर बन जाने से दुकान के लिए घूम कर जाना होता है। चक्कर से बचने के लिए उन्होंने दीवार तोड़कर शॉर्ट कट रास्ता बनाने की कोशिश की।
तहसीलदार सौरभ मिश्रा ने बताया कि कॉलोनी के अंदर बने मंदिर की दीवार को पीछे की बस्ती में रहने वाली कुछ महिलाओं ने तोड़ दिया था और विवाद की स्थिति निर्मित कर दी थी। मौके पर ही दीवार का पुनर्निर्माण करा दिया गया है और तोड़फोड़ करने वालों को समझाइश दी गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से भी शिकायत की है।