अधिकारी जनप्रतिनिधियों के समन्वय से विकास सुनिश्चित करें

आपदा प्रबंधन की सारी तैयारियां कर ली जाएं

प्रभारी अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भोपाल संभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

भोपाल : 25 जून 2024

अधिकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के समन्वय से गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। कलेक्टर प्रतिमाह स्थानीय विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करें। वर्षा ऋतु के मद्देनजर सभी जिलों में आपदा प्रबंधन की सारी तैयारियां तुरंत पूर्ण कर ली जाएं। जल संरचनाओं की मरम्मत के प्रस्ताव तुरंत भिजवाए जाए और तत्परता से कार्य कराया जाए।

भोपाल संभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिव डॉ. मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता और भोपाल संभागायुक्त् डॉ. पवन कुमार शर्मा की उपस्थिति में आज मंगलवार को संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में भोपाल संभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक भोपाल दक्षिण पश्चिम श्री भगवान दास सबनानी, हुजूर श्री रामेश्वर शर्मा, सांची डॉ. प्रभुराम चौधरी, सिरोंज श्री उमाकांत शर्मा, शमशाबाद श्री सूर्यप्रकाश मीणा, सीहोर श्री सुदेश राय, आष्टा श्री गोपाल सिंह, नरसिंहगढ़ श्री मोहन शर्मा, व्यावरा श्री नारायण सिंह पंवार, खिलचीपुर श्री हजारीलाल दांगी, अध्यक्ष जिला पंचायत राजगढ़ श्री अमर सिंह यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत रायसेन श्री यशवंत सिंह माना, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में संभाग के सभी विधानसभा क्षेत्रों के विधायकगणों और जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति एवं समस्याओं की जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव ने विधायकों द्वारा दिए गए सुझावों पर तत्परता से अमल किए जाने और समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि किसानों को खाद बीज की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस वर्ष डीएपी खाद की कमी के मद्देनजर किसानों को उसका विकल्प इस्तेमाल करने की सलाह दी जाए। बारिश के मौसम में डायरिया एवं वेक्टर जनित बीमारियां अधिक होती हैं अत: सभी सरकारी अस्पतालों में इसके उपचार की समुचित व्यवस्था हो। सभी जिलों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष और आपदा प्रबंधन के सारे उपकरण आदि की व्यवस्था सुनिश्चित हो।

डॉ. सुलेमान ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में लंबित अविवादित नामांतरण और बटवारे के प्रकरणों को विशेष अभियान चलाकर निराकृत किया जाए। भोपाल स्मार्टसिटी क्षेत्र में भू-विक्रय की समस्याओं को शीघ्र दूर कर भूमि विक्रय की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश कलेक्टर एवं सीईओ स्मार्टसिटी को दिए गए ताकि क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ें और रोजगार के अवसर उत्पन्न हो सकें। भोपाल के मास्टर प्लान के संबंध में एसीएस श्री सुलेमान ने ग्रीन एरिया, फॉरेस्ट, जल स्त्रोत, उद्यान, रहवासी क्षेत्र एवं औद्योगिक क्षेत्र में संतुलन स्थापित कर जल्द से जल्द मास्टर प्लान जारी करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में शत्-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए ।

बैठक में प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने, अधिक राशि के विद्युत देयकों के निराकरण, परंपरागत उद्योगों को प्रोत्साहन देने, पशुओं का राजमार्गों पर विचरण रोकने, नामांकन एवं बटवारा प्रकरणों के निराकरण, जल जीवन मिशन के कार्यों को प्रारंभ कराए जाने, झुग्गियों की समस्या के निराकरण, पानी की निकासी, पेयजल आपूर्ति, अमृत-2 योजना के क्रियान्वयन, नहरों के कार्य, सीवरेज लाइन, सिंचाई परियोजनाओं में छूटे हुए गांवों को शामिल किए जाने, मजरे टोलों में बिजली की व्यवस्था, जर्जर पुलों की मरम्मत, खेल स्टेडियम सुधार, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, लकड़ी का अवैध विक्रय रोके जाने, पंचायत भवनों के निर्माण, अधूरे पड़े शाला भवनों का कार्य पूरा किए जाने, वन से जुड़े गांवों में सड़क बनवाए जाने, अधूरी पड़ी सड़कों को पूरा किए जाने, जल संरचनाओं की मरम्मत, बिजली के खंभों आदि की मरम्मत, उद्योगों में स्थानीय लोगों को रोजगार दिए जाने, मंदिर जीर्णोद्धार, अस्पताल में चिकित्सकों की कमी पूरी किए जाने आदि के संबंध में सुझाव रखे गए।
-0-

Next Post

आने वाले वर्ष में बुंदेलखंड की टीम का एमपीएल में होगा सिलेक्शन, बोले महानआर्यमन सिंधिया

Tue Jun 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। ग्वालियर में आयोजित मध्यप्रदेश प्रीमियम लीग सिंधिया कप में आकाश सिंह राजपूत पहुंचे जहां उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन ग्वालियर डिविजन के उपाध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया से बुंदेलखंड के युवाओं, क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुंदेलखंड की टीम की मांग […]

You May Like