डंपर से कुचलकर स्कूटर सवार युवक की मौत 

गंभीर रूप से घायल साथी का चल रहा इलाज

गुस्साए रहवासिसयों ने चौराहे पर किया चक्काजाम

भोपाल, 6 अक्टूबर. अयोध्या नगर स्थित परशुराम चौराहे पर शनिवार देर रात कोपरे से भरे एक डंपर ने स्कूटर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे से गुस्साए रहवासियों ने रविवार को चौराहे पर चक्काजाम कर दिया. वह डंपर मालिक और चालक को बुलाने पर अड़े हुए थे. पुलिस की समझाईश के बाद मामला शांत हो सका. इधर, टक्कर मारने वाला डंपर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक आकाश गुजराती (19) जी-सेक्टर अयोध्या नगर में रहता था और प्रायवेट काम करता था. शनिवार देर रात वह अपने चचेरे भाई हितेश के साथ उसकी स्कूटर पर चाय पीने के लिए बायपास जा रहा था. इधर कोपरे से भरा एक डंपर छोला मंदिर से ग्राम अरेहड़ी की तरफ जा रहा था. डंपर को अयोध्या नगर चौराहे से मुड़कर गांव की तरफ जाना था. चालक ने डंपर को मोडऩे का प्रयास किया, तभी बायपास की तरफ जा रहे स्कूटर सवार दोनों युवक सामने आ गए. डंपर की टक्कर लगते ही हितेश उछलकर दूर जा गिरा, जबकि आकाश डंपर के पहिए की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटनास्थल पर गड्ढा होने के कारण युवकों की स्कूटर अनियंत्रित हो गई थी. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस यह हादसा थाने से करीब सौ मीटर दूर हुआ था, जिसके चलते पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मृतक के शव को पीएम के लिए मर्चुरी भेजा गया. टक्कर मारने वाले डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए पुलिस ने लिए आर्थिक मदद दिलवाई है. रहवासियों ने किया जमकर हंगामा इस हादसे के बाद गुस्साए मोहल्ले वालों ने रविवार दोपहर अयोध्या नगर चौराहे पर चक्काजाम कर दिया. पुलिस ने उन्हें समझाईश दी तो वह थाने के सामने पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे. रहवासियों का आरोप था कि घटना के समय पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को मौके से भगा दिया था. चालक के गिरफ्तार होने की जानकारी देने और सख्त कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

Next Post

बांग्लादेश की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन की तरफ वापिस लौट गई

Sun Oct 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *टीम इंडिया में वापसी के साथ ही छा गए वरुण चक्रवर्ती, बैक टू बैक लिए दो विकेट*   *बांग्लादेश का स्कोर 92/6 ओवर 13* नवभारत न्यूज ग्वालियर। बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से शिकस्त देने के […]

You May Like