- यूजीसी ने जारी लिस्ट
- नहीं की लोकपाल की नियुक्ति. छात्रों की शिकायतों का निवारण करता है लोकपाल
भोपाल. 21 जून. मध्यप्रदेश की 7 यूनिवर्सिटी को यूजीसी ने डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। इसकी वज़ह अभी तक लोकपाल नियुक्त ना करना बताई गई है.
यूजीसी ने देश के डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की जो लिस्ट जारी की है, उसमें कुल 108 राज्य विश्वविद्यालयों के नाम हैं। इसके अलावा लगभग 47 निजी विश्वविद्यालय और दो डीम्ड विश्वविद्यालय भी डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल हैं। इसमें एमपी से 7 विश्व विद्यालय शामिल है, जो कि निम्न हैं…
– माखन लाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल
– राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) भोपाल
– जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर
– मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, जबलपुर
– नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर
– राजा मानसिंह तोमर म्यूजिक एवं आर्ट यूनिवर्सिटी, ग्वालियर
– राजमाता विजय राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर