12 साल पहले 60 लाख में बना ज्योति टॉकीज चौराहे का एस्केलेटर अब बंद

भोपाल। ज्योति टॉकीज़ चौराहे के एफओबी में लगी एस्केलेटर बीते कई महीनों से बंद पड़ी है, जिसके कारण लोगों को सड़क पार कर के अपने गंतव्य तक जाना पड रहा है, जो की काफी खतरनाक हो सकता है, दरअसल नगर निगम ने साल 2013 में 60 लाख की लगत से इस एफओबी में एस्केलेटर लगाई गई थी, जिससे लोगों को पीक हावर्स में सड़क पार न करनी पड़े और किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना ना हो सके, नगर निगम ने इसकी देख रेख की जि़म्मेदारी बीसीएलएल को सौपी थी, पर बीसीएलएल द्वारा इसके रख रखाव में कमी के कारण एस्केलेटर की हालात जर्जर हो गई है चौराहे पर स्थित एफओबी में तो एस्केलेटर लगी है जिसमे एक बंद है और दूसरी के क्षति ग्रस्त होने के कारण कोई उसका उपयोग नहीं करता और मजबूरन लोगों को सड़क पार करनी पड़ रही है. और सार्वजानिक स्थानों के अलावा यही हालत शासकीय दफ्तरों की भी है, आईएसबीटी के सामने बने एफओबी की लिफ्ट का भी बुरा हाल है, जिसके कारण सड़क क्रॉस करने में काफी परेशानी होती है।

इस एस्केलेटर के चलने से आवाज़ के साथ वाइब्रेशन होती है और एसस्कलेटर के दोनों तरफ के कवर टूटे होने के से लोगों के कपडे फसने का डर रहता है। जिसके कारण लोग इसकी सहायता से रोड क्रॉस ना कर के पैदल ही सड़क के दूसरी तरफ चले जाते है।

मोनू गोयल,स्थानीय दुकानदार

Next Post

बदमाशों के घर के सामने हुआ जिला बदर का अनाउंसमेंट

Wed Mar 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: बदमाशों को जिलाबदर करने की कार्रवाई में भंवरकुआं पुलिस ने बदमाशों के घर के बाहर जाकर ही अनाउंसमेंट किया. ताकि उसे समाज से बाहर किया जा सके और उसकी अपराधिक गतिविधयों पर अंकुश लग सके.पुलिस कंट्रोल […]

You May Like

मनोरंजन