बांग्लादेश की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन की तरफ वापिस लौट गई

*टीम इंडिया में वापसी के साथ ही छा गए वरुण चक्रवर्ती, बैक टू बैक लिए दो विकेट*

 

*बांग्लादेश का स्कोर 92/6 ओवर 13*

नवभारत न्यूज

ग्वालियर। बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से शिकस्त देने के बाद भारत ने अब तीन मैचों की टी20 सीरीज में शानदार आगाज किया है। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के लिए ये मुकाबला दो मायनों में खास है- एक तो टी-20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम पहली बार घर में खेल रही है। दूसरा ये कि ग्वालियर को 14 साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी मिली है।

टीम इंडिया में वापसी के साथ ही वरुण चक्रवर्ती छा गए, उन्होंने बैक टू बैक लिए दो विकेट। बांग्लादेश का स्कोर 92/6 13.2 ओवर्स है।

जाकिर अली को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। वरुण चक्रवर्ती के नाम एक और सफलता दर्ज हुई|। जाकिर अली महज़ 8 रन बनाकर वापिस लौट गए| बांग्लादेश की आधी टीम अब पवेलियन की तरफ वापिस लौट गई है। ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई फुल ऑफ़ स्पिन गेंद|।

Next Post

पत्नी की जगह पति को उप सरपंच बना एसडीएम के यहां किया गया पेश!

Sun Oct 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० मामला एसडीएम रामपुर नैकिन के न्यायालय में कपुरी कोठार में प्रस्तावित ट्रस्ट के दावा-आपत्ति की पेशी का नवभारत न्यूज सीधी/रामपुर नैकिन 6 अक्टूबर। एसडीएम रामपुर नैकिन के न्यायालय में कपुरी कोठार में प्रस्तावित ट्रस्ट दावा-आपत्ति की […]

You May Like