भोपाल, 05 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने वीरांगना रानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती पर आज उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने यहां राजभवन में गोंडवाना साम्राज्य की गौरव “रानी दुर्गावती” के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण कर नमन किया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राजभवन के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी वीरांगना रानी दुर्गावती को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राजभवन नियंत्रक श्रीमती शिल्पी दिवाकर, अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।