जबलपुर: खमरिया थाना अंतर्गत तिघरा में चोरों ने एक सूने घर पर धावा बोलते हुए जेवरात एवं नगदी रूपए पार कर दिए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब परिवार बैतूल गया हुआ था। पुलिस ने बताया कि सुरेश कुमार कोठारे 67 वर्ष निवासी तिघरा कुण्डम रोड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 जुलाई को घर में ताला लगाकर बैतूल चला गया था। इसी दौरान अज्ञात चोर सूने मकान के दरवाजे का ताला तोडकर नगदी रूपये एवं जेवर चोरी कर ले गया है। ग्रीन सिटी में भी चोरी
माढ़ोताल थाने में श्रीमति नेहा राय 23 वर्ष निवासी फेस 2 ओम परिसर ग्रीन सिटी थाना माढोताल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि अपने मायके सिहोरा गंजताल चली गयी थी पति वंशज राय अपने प्राईवेट जाब के सिलसिले में रात करीबन 10 बजे घर में ताला लगाकर छिन्दवाड़ा चले गये थे । इसी दौरान अज्ञात चोर सूने मकान के दरवाजे का कुंदा तोडकर जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गए
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मेडिकल के एक्सरे विभाग का मामला जबलपुर: नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल एक्सरा विभाग में एक छात्र के साथ रैगिंग की गई जिसको लेकर हंगामा मच गया। जानकारी लगते ही डीन ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाइा […]