जीएसटीएन करेगा जीएसटी एनालिटिक्स हैकथॉन का आयोजन

नयी दिल्ली (वार्ता) वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) जीएसटी एनालिटिक्स हैकथॉन का आयोजन कर रहा है, जो कि पूर्वानुमानित विश्लेषण के माध्यम से कर अनुपालन में नवोन्मेषण को बढ़ावा देने की पहल है।

यह चुनौती भारतीय छात्रों, शोधकर्ताओं और स्टार्टअप्स तथा कंपनियों के पेशेवरों को जीएसटी एनालिटिक्स ढांचे के लिए पूर्वानुमानित मॉडल विकसित करने के लिए आमंत्रित करती है। हैकथॉन पंजीकरण की शुरुआत से लेकर विकसित प्रोटोटाइप जमा करने की अंतिम तिथि तक 45 दिनों तक चलेगा।

जीएसटी एनालिटिक्स हैकथॉन शैक्षणिक संस्थानों या व्यावसायिक संगठनों से संबद्ध भारतीय नागरिकों के लिए खुला है। प्रतिभागी 50 लाख रुपए के कुल पुरस्कार पूल के लिए प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं, जिसमें 25 लाख रुपए का पहला पुरस्कार, 12 लाख रुपए का दूसरा पुरस्कार, 7 लाख रुपए का तीसरा पुरस्कार और एक लाख रुपए का सांत्वना पुरस्कार शामिल है। इसके अतिरिक्त, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सर्व-महिला टीम को 5 लाख रुपए का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।

Next Post

ईकॉम एक्सप्रेस ने अपने ब्राण्ड की नई पहचान का किया अनावरण

Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड (ईकॉम एक्सप्रेस) ने अपने ब्राण्ड की नई पहचान का अनावरण किया है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह बदलाव उपभोक्ता-उन्मुख सेवाओं के लिए कंपनी […]

You May Like