ग्वालियर। एक बर्थडे पार्टी के दौरान युवक के द्वारा दिनदहाड़े फायरिंग कर दी गई. यह घटना डबरा सिटी थाना क्षेत्र के शीतला कॉलोनी की है. युवक दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मना रहा था, उसके बाद वह पार्टी के दौरान कमर से कट्टा निकाल कर हवा में फायरिंग करने लगा. कुछ युवक उसके साथ खड़े हुए थे और दूसरी तरफ दोस्त का फोटो सेशन चल रहा था. गाली गलौज भी हुई.
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस हरकत में आई और वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान को लेकर आस-पास पूछताछ के साथ-साथ फायरिंग करने के स्थान के पास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालने में जुट गई है. डबरा पुलिस ने युवक के खिलाफ फायरिंग करने का मामला दर्ज किया है पुलिस अधिकारी का कहना है कि फायरिंग कर रहे युवक और उसके साथियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.