ग्वालियर: ग्वालियर के रिहायशी इलाके में तेंदुआ दिखा है। नए बने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पार्किंग एरिया में तेंदुआ घूमता नजर आया, इसके बाद यहाँ रहने वाले लोगों में दहशत है।
ग्वालियर के शंकरपुर इलाके में सोमवार रात को तेंदुआ देखा गया है। रिहायशी इलाके में तेंदुआ के आने से दहशत का माहौल है।
यह तेंदुआ हाल ही में बने नए क्रिकेट स्टेडियम की पार्किंग में दिखाई दिया है। कुछ स्थानीय लोगों ने जब झाड़ियों से निकलते हुए तेंदुआ देखा तो वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है।