सतना।लाल परेड मैदान, भोपाल से ‘जनकल्याण पर्व’ और ‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’ का शुभारंभ, 1.28 करोड़ लाड़ली बहनों एवं 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को राशि का अंतरण तथा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी की उपस्थिति में टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया।
कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष श्री राजेश चतुर्वेदी, पार्षद श्री गोपी गोपी गेलानी, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा,सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, नगर निगम आयुक्त श्री शेर सिंह मीना,डिप्टी कमिश्नर श्री भूपेंद्र देव परमार सहित अधिकारी – जनप्रतिनिधि तथा हितग्राही उपस्थित रहे।