38वें अन्तर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा उत्सव-2025 में जेयू का दल रवाना

ग्वालियर। भारतीय विश्वविद्यालय संघ,नई दिल्ली द्बारा आयोजित 38वा अन्तर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा उत्सव-2025, जो इसबर्ष एमिटी विश्वविद्यालय की संगठन व्यवस्था में 3 मार्च से 7 मार्च तक आयोजित होने जा रहा है, इस युवा उत्सव में संस्कृतिक, साहित्यिक, म्यूजिक एवं थियेटर की 28 विधाओ में भारत के चयनित 120 विश्वविद्यालय अपनी कला कौशल प्रदर्शन करेंगे!

जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के सोमेश वाधवनी और समीक्षा दूबे वाद-विवाद में और गीत यादव एकल पाश्चात्य वाद्ययंत्र विधा में भागीदारी कर विश्वविधालय का प्रतिनिधित्व करेगे। दल के रवाना होने पर टीम का उत्साहवर्धन करते हुये अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.जे.एन. गौतम और दल प्रभारी प्रवीण संखवार ने शुभकामनाएं दीं !

Next Post

कुएं में गिरने से तेंदुआ के बच्चे की मौत

Sat Mar 1 , 2025
आष्टा. विकासखंड के रिछडिय़ा गांव में तेंदुआ के बच्चे की कुएं में गिरने से मौत हो गई। रिछडिय़ा निवासी रमेश पिता करणसिंह मेवाड़ा के खेत पर कुआं है। इसी में तेंदुआ का बच्चा गिर गया। नवागत रेंजर नवनीत झा स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू कराया। कुआं […]

You May Like