खंडवा में कब्रों से छेड़छाड़, अमावस्या पर तांत्रिक क्रिया की आशंका

खंडवा। मुस्लिम कब्रिस्तान में कब्रों के साथ छेड़छाड़ की गई है। शहर के बड़ा आवर स्थित बड़े कब्रिस्तान में सोमवार सुबह दो कब्रें खुली पाई गईं। इनमें से एक कब्र हाल ही में दफनाई गई एक महिला की है, जबकि दूसरी कब्र की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।

कब्रों की जांच जारी

अन्य कब्रों की भी जांच की जा रही है कि कहीं इस तरह की वारदात किसी और कब्र के साथ तो नहीं हुई। घटना की जानकारी लगते ही परिजन के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन, शहर के काजी सैय्यद निसार अली और कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचे। महिला के परिजनों की मौजूदगी में कब्र को पुनः ठीक किया गया।

सीसीटीवी कैमरे में दो आरोपी निर्वस्त्र दिखे

मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो आरोपी नजर आए, जो रात के समय कब्रों के पास पूरी तरह निर्वस्त्र खड़े दिखाई दिए। इनमें से एक आरोपी खंभे पर चढ़कर सीसीटीवी कैमरे पर कफन का कपड़ा ढकने की कोशिश करता दिखा, ताकि अपने जुर्म को छुपाया जा सके। पुलिस ने डीवीआर जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

अमावस्या पर तंत्र-क्रिया की आशंका

चार माह पहले भी इसी बड़े कब्रिस्तान में अमावस्या के समय तीन महिलाओं की कब्रें इसी तरह खुली पाई गई थीं। इसके बाद आक्रोशित मुस्लिम समाज ने कब्रिस्तान में कैमरे लगवाए थे। इस बार भी अमावस्या के दिन ऐसी घटना होने से तांत्रिक या आघोरी क्रिया की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल मामला पुलिस की जांच में है। शहर के काजी ने इस पर आपत्ति जताते हुए दोषी की जल्द गिरफ्तारी और उसे कड़ी सजा देने की मांग की है।

Next Post

अपने भविष्‍य को सुरक्षित करें – बोनस मिलने या सैलरी बढ़ने पर जीवन बीमा कवरेज बढ़ाना आपका अगला कदम होना चाहिए

Mon Sep 22 , 2025
– श्री कमलेश राव, चेयरपर्सन, इंश्‍योरेंस अवेयरनेस कमिटी (IAC-Life) और श्री वेंकी अय्यर, को-चेयरपर्सन, इंश्‍योरेंस अवेयरनेस कमिटी (IAC-Life) जब आपकी सैलरी में बढ़ोतरी होती है या फिर आपको अच्‍छे काम के लिए बोनस मिलता है, तो सबसे पहले जश्न मनाने का मन करता है, और यह बिल्‍कुल ठीक भी है। […]

You May Like