मिचेल मार्श का शतक, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिया गुजरात टाइटंस 236 रनों का लक्ष्य

अहमदाबाद 22 मई (वार्ता) मिचेल मार्श (117) और निकोलस पूरन (नाबाद 56) की आतिशी पारियों की बदौलत लखनऊ सुपर जांयट्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 65वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य दिया। लखनऊ ने आईपीएल का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।

आज यहां गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जांयट्स का पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एडन मारक्रम मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 91 रन जोड़े। 10वें ओवर में साई किशोर ने मारक्रम 24 गेंदों में (36) रन को आउटकर गुजरात को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये तीसरे बल्लेबाज निकोलस पूरन ने मिचेल मार्श के साथ दूसरे विकेट लिए 121 रनों की साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की खूब खबर ली। 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर अरशद खान ने शतकवीर मिचेल मार्श को आउटकर पवेलियन भेजा। मिचेल मार्श ने 64 गेंदों में 10 चौके और आठ छक्के लगाते हुए (117) रनों की पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 235 रन बनाकर आईपीएल का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। निकोलस पूरन ने 27 गेंदों में पांच छक्के और चार चौके लगाते हुए (नाबाद 56) रन बनाये। कप्तान ऋषभ पंत छह गेंदों में (16)रन बनाकर नाबाद रहे।

गुजरात टाइटंस के लिए साई किशोर और अरशद खान ने एक-एक विकेट लिये।

Next Post

आतंकी नाबालिग के खिलाफ चलेगा वयस्क की तरफ मुकदमा

Thu May 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   ट्रेन की बोगी में ब्लास्ट करने वाले आरोपी के मामले में बाल न्यायालय करेगा सुनवाई   जबलपुर। ट्रेन की बोगी में ब्लास्ट करने वाले नाबालिग आतंकी के खिलाफ वयस्क की तरफ मुकदमा बाल न्यायालय में चलेगा। […]

You May Like