तार के फंदे मे फंसने से तेंदुए की हुई मौंत, अधिकारियों की उपस्थिति मे हुआ पीएम एवं दाह संस्कार

पन्ना ब्‍यूरो

अजयगढ के धरमपुर रेंज अंर्गक्त पिस्टा बीट के अंतर्गत देवगांव के पास कक्ष क्रमांक पी-6 के पास रोड किनारे एक तेंदुए की फंदे में फस कर मौत का मामला सामने आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 5 बजे जंगल के चौकीदर ने रोड किनारे एक तेंदुए को मृत अवस्था मे पाया जिसके बाद उसके द्वारा इसकी जानकारी बीट गार्ड व वरिस्ठ अधिकारियों को दी गई। जानकारी लगते ही धरमपुर रेंजर वैभव सिंह चंदेल व अन्य स्टाफ मौके पर पहुँचा। इसके उपरांत मौके पर सीसीएफ नरेश यादव,डीएफओ गर्वित गंगवार व एसडीओ दिनेश गौर भी पहुँचे। मौके पर देखने पर प्रथम दृष्ट्या मृत तेंदुए का फंदे में फसना पाया गया। इसके उरान्त मौके पर डॉग स्कवाड भी पहुँचा। अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि मृत तेंदुआ अभी लगभग 6 वर्ष का देखने मे प्रतीत होता है कि तार से बने फंदे में फसने से ही इसकी मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि आस पास के दो संदेहियों को जिनके यहां डॉग गया उन्हें पूंछतांछ के लिए पकड़ा गया है तथा दोषियों को शीघ्र चिन्हित करने के प्रयास जारी हैं। वन विभाग के द्वारा वनों में रह रहे वन्य प्राणियों की सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार वन क्षेत्रो का भ्रमण किया जाता है ओर खेतो में लगी हुई जाली का निरीक्षण भी किया जा रहा था इस घटना के बाद 8 से 20 फरवरी इस कार्य को ओर सघनता से किया जावेगा। तेंदुए पोस्टमार्टम के उपरांत सीसीएफ नरेश यादव, डीएफओ गर्वित गंगवार व एसडीओ दिनेश गौर, कार्यपालक मजिस्ट्रेट सुरेंद्र कुमार,देवगांव सरपंच पुष्पा कोंदर, धरमपुर रेंजर वैभव सिंह चंदेल के समक्ष नर तेंदुए का दाह संस्कार किया गया।

Next Post

गुढ़ पुलिस ने पकड़ा 23 किलो गांजा, आरोपी फरार

Fri Feb 7 , 2025
नवभारत न्यूज गुढ़, 7 फरवरी, गुढ़ पुलिस ने महसांव में दबिश देकर 23 किलो अवैध गांजा जप्त किया है. वही दो आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये. दोनो के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तलाश कर रही है. 06 फरवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि […]

You May Like