कोविड के दौरान फतेह बनाने के सफर की शुरूआत हुयी

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक सोनू सूद का कहना है कि कोविड के दौरान फिल्म फतेह बनाने के सफर की शुरूआत हुयी।

साइबर क्राइम की पृष्ठभूमि पर बनी फ़तेह में सोनू सूद एक पूर्व स्पेशल ऑपरेशन अधिकारी की भूमिका में हैं, जिसके पास डिजिटल आतंक के एक विशाल नेटवर्क को खत्म करने का मिशन है। हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर, सोनू ने फतेह के साथ अपने सफर के बारे में बताया है। उन्होंने कहा,यह कोविड के दौरान शुरू हुआ, जब मैं लोगों से जुड़ रहा था, और साइबर खतरे हर जगह थे।तभी मुझे इस कहानी का विचार आया। उस समय, बहुत सारी फ़िल्में रिलीज़ हो रही थीं, और मैं मुझे लगा कि इस तरह की कहानी बताने के लिए यह सही समय है।

सोनू सूद ने बताया, जब हमने फतेह की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू किया, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम अमेरिका या दुबई में शूटिंग करेंगे। ली व्हिटेकर जैसे शीर्ष हॉलीवुड पेशेवरों के साथ, फ़तेह जल्द ही एक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बन गया। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, जिसमें इतने सारे प्रतिभाशाली लोग शामिल हुए और आज हम यहां हैं।एक फिल्म की कहानी हर चीज से ऊपर होती है।” “यह कई लोगों द्वारा बनाई गई यात्रा है और अब यह दुनिया के सामने है।

शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद और ज़ी स्टूडियो के उमेश केआर बंसल द्वारा निर्मित और अजय धामा सह-निर्मित और सोनू सूद निर्देशित फिल्म फतेह साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई की एक मनोरंजक एक्शन कहानी है जो 10 जनवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह की भी अहम भूमिका है।

Next Post

ग्वालियर सहित कई जिलों में बारिश

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like