पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
इंदौर: तेजाजीनगर पुलिस ने अंतरराज्यीय नकबजनी की वारदातों में शामिल बाग टांडा के शातिर बदमाशों की गैंग का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 लाख 50 हजार रुपए के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.पुलिस उपायुक्त विनोद कुमार मीना ने बताया कि तेजाजी नगर थाना प्रभारी देवेन्द्र मरकाम के नेतृत्व में तेजाजीनगर थाने की टीम ने कार्रवाई की हैं.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाग टांडा के शातिर नकबजन इंदौर के आसपास के थाना क्षेत्रों में लगातार वारदातें कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने सादे कपड़ों में गश्त करते हुए तीन शातिर आरोपियों 21 वर्षीय करण सिंह, 19 वर्षीय पंकेस के साथ 20 वर्षीय शेरू को सेज यूनिवर्सिटी के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से नकबजनी में चुराए गए सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए गए हैं. पूछताछ में पता चला कि आरोपी करण सिंह और पंकेस पहले भी कई नकबजनी के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं. आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इनसे और भी मामलों का खुलासा हो सकता है.
आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय आरोपी करण सिंह पर 2019 में 9 अपराध धारा 457, 380 के तहत दर्ज है. वहीं 19 वर्षीय पंकेस पर भी 2023 में धारा 401 की धाराओं में प्रकरण दर्ज है. जबकि 20 वर्षीय शेरू के खिलाफ नकबजनी के साथ ही अन्य वारदातों के कई मामले दर्ज है.