शिवराज का भोपाल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

भोपाल, 16 जून (वार्ता) केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री बनने के बाद वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान पहली बार आज भोपाल पहुंचे, जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह -जगह स्वागत किया गया।

श्री चौहान आज नई दिल्ली से ‘शताब्दी एक्सप्रेस’ ट्रेन में रवाना हुए। ट्रेन के हबीबगंज स्टेशन पर पहुंचने पर श्री चौहान का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद श्री चौहान एक खुले वाहन में वहां से रवाना हुए। श्री चौहान का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। श्री चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान, भोपाल से भाजपा सांसद अलोक शर्मा एवं विधायक रामेश्वर शर्मा मौजूद रहे।

श्री चौहान राज्य में सोलह साल से अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं। वे हाल ही में विदिशा संसदीय क्षेत्र से आठ लाख से अधिक मतों से विजयी हुए हैं और मोदी मंत्रिपरिषद में उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में स्थान मिला है।

Next Post

खुलेआम चल रहा सट्‌टे का कारोबार, सब जानकर भी पुलिस बनी अनजान

Sun Jun 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महेश्वर – (अश्विन पिपल्दे) कभी चोरी-छिपे चलने वाला सट्‌टा बाजार आजकल कानून की ढीली पकड़ की वजह से खुलेआम संचालित हो रहा है। ओपन, क्लोज और तितली भवरा के नाम से चर्चित इस खेल में जिस प्रकार […]

You May Like

मनोरंजन