पेरिस (वार्ता) भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने नीरज चोपड़ा की सराहना करते हुए कहा है कि लगातार दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतना एक विशेष उपलब्धि है।
सिंधु ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “लगातार दो ओलंपिक में स्वर्ण और रजत पदक जीतना एक विशेष उपलब्धि है, नीरज। हम सभी को आप पर गर्व है।”
उन्होंने कहा, “क्या हम भारत के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक को अपने खेल में किसी अन्य की तरह हावी होते हुए देख सकते हैं, मुझे निश्चित रूप से ऐसा लगता है।”
उल्लेखनीय है कि नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्पर्धा में टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक और पेरिस ओलंपिक 2024 में रजत पदक जीता है।