आयुष्मान खुराना बने ‘फ्यूचर लीडर फॉर वन एशिया

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आयुष्मान खुराना ने हाल ही में 22वें अनफॉरगेटेबल गाला में ‘फ्यूचर लीडर फॉर वन एशिया’ का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया।

आयुष्मान को यह अवॉर्ड कॅरॅक्टर मीडिया और गोल्डन टीवी द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में दिया गया। खास बात यह है कि इस साल यह पुरस्कार जीतने वाले आयुष्मान पहले भारतीय हैं।

अनफॉरगेटेबल गाला एशियाई और प्रशांत द्वीप समूह के सेलिब्रिटी, इन्फ्लुएंसर और कलात्मक नेताओं को सम्मानित करता है, जिन्होंने कला, मनोरंजन और संस्कृति में योगदान दिया है। हर साल 500 से अधिक (एशियन और पैसिफिक आइलैंडर) पेशेवर और हाई-प्रोफाइल नाम बेवर्ली हिल्टन में इस विशेष रात में एकत्र होते हैं।

आयुष्मान ने वीडियो संदेश के माध्यम से धन्यवाद देते हुए कहा,भारत, इसकी कहानियां, इसकी संस्कृति और इसके लोगों का जश्न मनाना मुझे एक रचनात्मक कलाकार के रूप में प्रेरित करता है। मैंने हमेशा चाहा है कि एक ऐसा अभिनेता बनूं, जो भारत का वह पक्ष दिखाए, जिसे दुनिया ने शायद कम देखा है। ‘विकी डोनर’, ‘दम लगाके हईशा’, ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’, ‘आर्टिकल 15’, ‘बधाई हो’, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’, ‘बाला’ जैसी फिल्में मैंने इस सोच के साथ चुनी कि एक अभिनेता के रूप में मैं सकारात्मक सामाजिक बदलाव लाने में मदद कर सकूं। मुझे खुशी है कि ये कहानियां दुनिया भर में पसंद की गईं।

आयुष्मान ने कहा,मैं इस मंच के लिए कॅरॅक्टर मीडिया और एशिया लैब्स को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने दक्षिण एशियाई प्रतिनिधित्व को वैश्विक स्तर पर पहचान दी। कला और सिनेमा अब केवल किसी देश या भाषा तक सीमित नहीं रहे। सिनेमा की ताकत हर जगह महसूस की जा सकती है। यह सीमाओं, संस्कृतियों और भाषाओं से परे है और हमें एक समय में एकजुट करता है। यह अवॉर्ड उन सभी भारतीय और दक्षिण एशियाई कहानीकारों को समर्पित है, जो सपने देखने की हिम्मत करते हैं और धारा के खिलाफ तैरते हैं।

Next Post

गुजरात में पांच जनवरी से शुरु होगी 74वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अहमदाबाद (वार्ता) गुजरात में पांच जनवरी से 74वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप शुरु होगी। बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने महिला और पुरुष वर्ग में होने वाली इस सीनियर नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप की जिम्मेदारी गुजरात स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन […]

You May Like