जबलपुर, 07 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गोसलपुर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के कार्य के दौरान हुए हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई और एक श्रमिक गंभीर रुप से घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि गोसलपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलफाटक की जगह पर ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। जहाँ कल दोपहर काम के दौरान क्रेन की सहायता से लोहे की एक भारी प्लेट को ऊपर ले जाया जा रहा था। तभी क्रेन का हुक टूट गया और लोहे की प्लेट नीचे गिर गई। इस दौरान मौके पर काम कर रहे बंगाल के उत्तरदिनापुर के निवासी राहुल चंद्र पाल (24) और हीरेंद्र पाल (26) उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में राहुल की मौत हो गई है, जबकि हीरेंद्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
You May Like
-
2 months ago
एमपी में मौसम ने ली अंगड़ाई, 22 जिलों में अलर्ट
-
3 months ago
खड़े गणपति से टिगरिया बादशाह तक सौ फिट चौड़ी सड़क
-
7 months ago
मुरैना की सभा में भावुक हुई प्रियंका