रेल ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान हुए हादसे में एक श्रमिक की मौत, एक घायल

जबलपुर, 07 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गोसलपुर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के कार्य के दौरान हुए हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई और एक श्रमिक गंभीर रुप से घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि गोसलपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलफाटक की जगह पर ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। जहाँ कल दोपहर काम के दौरान क्रेन की सहायता से लोहे की एक भारी प्लेट को ऊपर ले जाया जा रहा था। तभी क्रेन का हुक टूट गया और लोहे की प्लेट नीचे गिर गई। इस दौरान मौके पर काम कर रहे बंगाल के उत्तरदिनापुर के निवासी राहुल चंद्र पाल (24) और हीरेंद्र पाल (26) उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में राहुल की मौत हो गई है, जबकि हीरेंद्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

Next Post

नवविवाहित युवक ने की आत्महत्या

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिंड, 07 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड देहात थाना क्षेत्र के बुलाकीकापुरा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार तेइस वर्षीय युवक गोलू जाटव ने कल रात अपने घर पर […]

You May Like