– राजधानी समेत अनेक जिलों में छाए बादल
नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 6 अक्तूबर. मध्यप्रदेश के कई जिलों में रविवार को एक बार फिर मौसम ने अंगडाई ली है। कल तक जहां तेज धूप तप रही थी, वहीं आज राजधानी सहित कुछ जिलों में बादल छाए हैं. उधर मौसम विभाग ने भी 22 जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है, तो 10 जिलों में वज्रपात और तेज हवा चलने की चेतावनी दी है.
मौसम केंद्र भोपाल से रविवार को जारी बुलेटिन में अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के मौसम का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके अनुसार प्रदेश के 22 जिलों में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। यह स्थिति इन जिलों में कुछ स्थानों पर बन सकती है।
इन जिलों में सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, ग्वालियर, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट शामिल हैं। बैतूल में तो दोपहर बाद हल्की बारिश भी शुरू हो चुकी है। कल तक बैतूल सहित इनमें से कई जिलों में तेज धूप तप रही थी। वहीं गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे।
इन 8 जिलों के लिए चेतावनी
अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने 8 जिलों में गरज-चमक की स्थिति रहने की चेतावनी दी है। इन जिलों में आकाशीय बिजली गिर सकती है और तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इन जिलों में खरगौन, बड़वानी, ग्वालियर, मुरैना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट शामिल हैं।
इसलिए बदल रहा अचानक मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 4 अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में एक निम्र दाब क्षेत्र एक्टिव हो गया है। वहीं साइक्लोनिकल सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है। इसके अलावा प्रदेश से मानसून पूरी तरह 10 अक्टूबर तक बिदा होगा। इसलिए तब तक मौसम ऐसा बना रहेगा।