लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दो लाख 60 हजार 74 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये

भोपाल, 04 अप्रैल  मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है, जिसके चलते पुलिस द्वारा लाइसेंसी शस्त्र एवं विस्फोटक पदार्थों की जब्ती की कार्रवाई लगातार की जा रही है। आज तक प्रदेश में 2 लाख 60 हजार 74 लाइसेंसी शस्त्र थानों में जमा करा लिये गये हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश में 22 हजार 306 गैर जमानती वारंटों की तामीली भी हो चुकी है। अब तक 676 शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान अब तक 1 हजार 913 अवैध हथियार, 491 कार्टिज एवं 2 विस्फोटक पदार्थ जब्त किये गये हैं। साथ ही 1 हजार 776 व्यक्तियों पर विभिन्न धाराओं में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है।

प्रदेश में कुल 285 अंतर्राज्यीय नाकों एवं 474 आंतरिक नाकों से कड़ी निगरानी की जा रही है। प्रदेश में 787 फ्लाईंग स्क्वाड (उड़नदस्ता), 783 सर्विलांस टीम (एसएसटी) एवं 59 क्विक रिसपांस टीम (क्यूआरटी) कार्य कर रही हैं।

Next Post

निर्वाचन ट्रेनिंग के दौरान शिक्षक के असमय निधन पर राजन ने शोक व्यक्त किया

Thu Apr 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 04 अप्रैल मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर तहसील में कल लोकसभा निर्वाचन की ट्रेनिंग के दौरान शिक्षक विनीत कुमार मालवीय की असामयिक मृत्यु पर गहन शोक व्यक्त किया है। […]

You May Like