निर्वाचन ट्रेनिंग के दौरान शिक्षक के असमय निधन पर राजन ने शोक व्यक्त किया

भोपाल, 04 अप्रैल मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर तहसील में कल लोकसभा निर्वाचन की ट्रेनिंग के दौरान शिक्षक विनीत कुमार मालवीय की असामयिक मृत्यु पर गहन शोक व्यक्त किया है।
आधिकारिक जानकारी में श्री राजन ने कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है। श्री राजन ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है। श्री राजन ने 3 अप्रैल को ही कलेक्टर नर्मदापुरम से चर्चा कर मृतक कर्मचारी के परिजन को दी जाने वाली अनुग्रह राशि के संबंध में जरूरी दस्तावेज जल्द भेजने के निर्देश दिये हैं।

मृतक को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 15 लाख रूपये अनुग्रह राशि दी जायेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए सभी कलेक्टर्स और जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन की ट्रेनिंग के दौरान मौके पर एक मेडिकल टीम भी अनिवार्य रूप से रखना सुनिश्चित करें। इससे किसी कर्मचारी की अचानक तबियत खराब होने पर उसे तुरंत उपचार मिल सकेगा।

Next Post

भाजपा के स्थापना दिवस पर एक लाख से ज्यादा लोग होंगे पार्टी में शामिल : शर्मा

Thu Apr 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह, 04 अप्रैल  भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज दावा किया कि आगामी छह तारीख को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर एक लाख से ज्यादा लोग पार्टी में शामिल […]

You May Like

मनोरंजन