झमाझम बारिश से तरबतर हुआ शहर

नदी, तालाब, बांधों का जलस्तर बढ़ा, खेतों में कुएं भी ओवरफ्लो

 

खरगोन। मानसून में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है। रविवार को सुबह मौसम साफ रहा लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और शाम 5 बजे तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने लगी जिससे समूचा शहर तरबतर हो गया। महज एक घण्टे की तेज बारिश ने शहर को पूरा पानी-पानी कर दिया। बारिश से लोगों के वाहनों की रफ्तारें भी धम गई। तेज बारिश से सडक़ें, नालियों में पानी भर गया। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा है। वही बच्चो ने बारिश में भीगकर लुत्फ उठाया। तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से भी निजात मिली है। साथ ही मौसम भी खुशनुमा भी हो गया। बारिश में बच्चे और युवाओं ने छत से भीगकर आनंद लिया। बारिश के चलते बिजली भी गुल रही।

जिले में लगातार हो रही बारिश ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए है। जिससे नदी, तालाब, बांधो का जलस्तर बढ़ गया है। खेतो में कुएं भी ओवरफ्लो हो रहे है। किसानों को पानी निकासी के लिये मशक्कत करना पड़ रही है।

Next Post

कभी भी खुल सकते हैं तिघरा बांध के गेट, जलस्तर 738 फीट पर

Sun Sep 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। तिघरा बांध के गेट कभी भी खुल सकते है। तिघरा का जलस्तर 738 फीट पर पहुंच चुका है। बांध पर पीएचई विभाग के अधिकारी लगातार निगाह रखे हैं। अगर तिघरा का वाटर लेवल 739 पार होता […]

You May Like

मनोरंजन