नदी, तालाब, बांधों का जलस्तर बढ़ा, खेतों में कुएं भी ओवरफ्लो
खरगोन। मानसून में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है। रविवार को सुबह मौसम साफ रहा लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और शाम 5 बजे तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने लगी जिससे समूचा शहर तरबतर हो गया। महज एक घण्टे की तेज बारिश ने शहर को पूरा पानी-पानी कर दिया। बारिश से लोगों के वाहनों की रफ्तारें भी धम गई। तेज बारिश से सडक़ें, नालियों में पानी भर गया। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा है। वही बच्चो ने बारिश में भीगकर लुत्फ उठाया। तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से भी निजात मिली है। साथ ही मौसम भी खुशनुमा भी हो गया। बारिश में बच्चे और युवाओं ने छत से भीगकर आनंद लिया। बारिश के चलते बिजली भी गुल रही।
जिले में लगातार हो रही बारिश ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए है। जिससे नदी, तालाब, बांधो का जलस्तर बढ़ गया है। खेतो में कुएं भी ओवरफ्लो हो रहे है। किसानों को पानी निकासी के लिये मशक्कत करना पड़ रही है।