धारणाधिकार के तहत पट्टे दिए जाने कैम्प आयोजित

कुल 2 हजार 444 आवेदन प्राप्त हुए

इंदौर:मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश अनुसार धारणाधिकार के तहत आबादी भूमि पर पट्टे दिए जाने के लिए आज इंदौर के विभिन्न तहसील कार्यालयों में कैम्प आयोजित किए गए. कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इन शिविरों में एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारी मौक¸े पर मौजूद रहे. तहसील कनाड़िया में 266,राऊ में 334,मल्हारगंज में 687, जूनी इंदौर में 595 तथा भिचौली हप्सी में 562 आवेदन सहित कुल 2 हजार 444 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इंदौर जिले में वर्ष-2014 में नगर पालिका निगम इंदौर में 29 ग्रामों को सम्मिलित करते हुए सीमावृद्धि की गई थी. इसके अतिरिक्त शहर के कुछ अन्य हिस्से भी ऐसे हैं कि जो नगर निगम सीमा में शामिल होने के पूर्व आबादी वाले गाँव थे. इन ग्रामों की आबादी भूमि में गृह स्थल के अधिभोगी हैं. ऐसे अधिभोगी या उनके उत्तराधिकारी /अंतरिती व्यक्ति जिनके पास पट्टा नहीं है. वह धारणाधिकार के तहत आवेदन पत्र प्रस्तुत कर पात्रतानुसार पट्टा प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा विगत दिनों इंदौर में आयोजित बैठक में नगर निगम की सीमा में शामिल ग्रामों की आबादी भूमि में पट्टे दिए जाने के संबंध में निर्देश दिए थे. पट्टे के लिए आवेदन की प्रक्रिया कराई जा रही है.

Next Post

बच्चों को ऑनलाइन गेम डाउनलोड करने से रोकें

Mon Sep 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आपकी निजी जानकारी से हो सकते है ठगी का शिकार इंदौर: आजकल मोबाइल पर बच्चे ऑनलाइन गेम डाउनलोड कर खेलते है। कुछ गेम इसे होते है जो कई बच्चे मिलकर एक दूसरे से बाते करते हुए, खेलते […]

You May Like