मुंबई, (वार्ता) गायिका शिल्पी राज और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का नया लोकगीत ‘पियवा बा पतरे’ रिलीज हो गया है।
शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव की जोड़ी में मनोरंजन से भरपूर लोकगीत ‘पियवा बा पतरे’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जब भी मेरा कोई गाना आता है तो मैं खुशी से झूम उठती हूँ। मेरे लिए मेरा हर सांग पहला सांग होता है, जिसे लेकर मैं हमेशा एक्साईटेड रहती हूं। यह सांग मेरे दिल के बहुत करीब है। इसमें परफॉर्म करके मुझे बहुत आनंद आया था। इस पसंद करने के लिए सभी ऑडियंस व फैंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं। साथ ही रत्नाकर कुमार सर को भी तहेदिल से धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने इतना अच्छा गाना बनाया है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘पियवा बा पतरे’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को शिल्पी राज ने गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं। इस गाने को गौतम राय (काला नाग) ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव हैं। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।