इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 4’ में, उर्फी जावेद ने प्रतियोगी हर्ष केशरी की तारीफ की

मुंबई, (वार्ता) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का होमग्रोन डांस रियलिटी शो, इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 4’ में, उर्फी जावेद ने प्रतियोगी हर्ष केशरी की तारीफ करते हुए कहा, मैंने रील्स को वायरल होते देखा है, लेकिन आपकी हील्स वायरल होंगी।

इस वीकेंड, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का होमग्रोन डांस रियलिटी शो, ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीज़न 4’ एक मज़ेदार थीम वाले एपिसोड – ‘उर्फी का चौका’ में सोशल मीडिया सेंसेशन, उर्फी जावेद का स्वागत करेगा। इस एपिसोड में प्रतियोगियों के लिए एक अनूठी चुनौती पेश की जाएगी, जिसमें उन्हें अपने परफ़ॉर्मेंस में अनोखे प्रॉप्स का इस्तेमाल करना होगा, जिससे उर्फी ‘ई.एन.टी’ (मनोरंजन, नवीनता और तकनीक) विशेषज्ञों – करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुईस के साथ मिलकर शो में अपनी ही तरह का अनूठा ट्विस्ट लाएंगी। पटना के हर्ष केशरी और उनके कोरियोग्राफ़र प्रतीक उटेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचकर सुर्खियां बटोर लेंगे! उर्फी जावेद ने इस जोड़ी को हील्स पहनकर परफ़ॉर्म करने की चुनौती दी थी, और फिल्म रंगीला के ‘हाय रामा’ पर उनके शानदार परफ़ॉर्मेंस ने जजों और उर्फी को वाकई चौंका दिया।

उर्फी जावेद ने हर्ष की तारीफ करते हुए कहा, “मैंने रील्स को वायरल होते देखा है, लेकिन आपकी हील्स वायरल होंगी। यह बेहद लाजवाब परफ़ॉर्मेंस था। मैं हील्स पहनकर चल सकती हूं, मैराथन दौड़ सकती हूं और यहां तक कि कूद भी सकती हूं, लेकिन मेरे दोस्त हील्स पहनकर खड़े भी नहीं हो सकते है। और आप दोनों बेहतरीन पुरुषों ने शायद पहली बार हील्स पहनी हों; यह दमदार, बेहतरीन है – मुझे यकीन नहीं हो रहा। साथ ही, हर्ष, यह परफ़ॉर्मेंसस देखने के बाद मैं आपको सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाली हूं।

इस एक्ट ने जज करिश्मा कपूर का दिल जीत लिया, जिन्होंने कहा, हर्ष और प्रतीक, आपका एक्ट अविश्वसनीय था। अपने पूरे करियर में, मैंने हील्स पहनकर डांस किया है, और मुझे पता है कि यह कितना मुश्किल है। हर्ष, आपने जो किया वह बहुत हॉट था!करिश्मा ने आगे दोनों की सराहना करते हुए उन्हें अपना सिग्नेचर “लोलो लव्स” दिया।

इस वीकेंड, ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीज़न 4’ पर ‘उर्फी का चौका’ रात 8:00 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।

Next Post

वैभव तत्ववादी, मुक्ति मोहन की फिल्म 'ए वेडिंग स्टोरी' का ट्रैक 'अर्ज़ी' रिलीज

Fri Aug 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) वैभव तत्ववादी और मुक्ति मोहन अभिनीत अलौकिक-हॉरर फिल्म ए वेडिंग स्टोरी के दिलचस्प ट्रेलर के बाद निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना ‘अर्ज़ी’ रिलीज कर दिया है। वैभव तत्ववादी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गाना […]

You May Like

मनोरंजन