गायक बनना चाहते थे आनंद बख्शी

मुंबई, 30 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड के दिवंगत गीतकार आनंद बख्शी ने लगभग चार दशक तक अपने रचित गीतों के जरिये श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया, लेकिन कम लोगों को पता होगा कि वह गीतकार नहीं बल्कि पार्श्वगायक बनना चाहते थे।

पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में 21 जुलाई 1930 को जन्में आनंद बख्शी को उनके रिश्तेदार प्यार से नंद या नंदू कहकर पुकारते थे। ‘बख्शी’ उनके परिवार का उपनाम था जबकि उनके परिजनों ने उनका नाम आनंद प्रकाश रखा था। लेकिन फिल्मी दुनिया में आने के बाद आनंद बख्शी के नाम से उनकी पहचान बनी। आनंद बख्शी बचपन से ही फिल्मों में काम करके शोहरत की बुंलदियों तक पहुंचने का सपना देखा करते थे, लेकिन लोगों के मजाक उड़ाने के डर से उन्होंने अपनी यह मंशा कभी जाहिर नहीं की थी। वह फिल्मी दुनिया में गायक के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहते थे।

आनन्द बख्शी अपने सपने को पूरा करने के लिये 14 वर्ष की उम्र में ही घर से भागकर फिल्म नगरी मुंबई आ गए जहां उन्होंने रॉयल इंडियन नेवी में कैडेट के तौर पर दो वर्ष तक काम किया। किसी विवाद के कारण उन्हें वह नौकरी छोड़नी पड़ी। इसके बाद 1947 से 1956 तक उन्होंने भारतीय सेना में भी नौकरी की। बचपन से ही मजबूत इरादे वाले आनंद बख्शी अपने सपनों को साकार करने के लिये नये जोश के साथ फिर मुंबई पहुंचे जहां उनकी मुलाकात उस जमाने के मशहूर अभिनेता भगवान दादा से हुयी। शायद नियति को यही मंजूर था कि आनंद बख्शी गीतकार ही बने। भगवान दादा ने उन्हें अपनी फिल्म ‘भला आदमी’ में गीतकार के रूप में काम करने का मौका दिया। इस फिल्म के जरिये वह पहचान बनाने में भले ही सफल नहीं हो पाये लेकिन एक गीतकार के रूप में उनके सिने कैरियर का सफर शुरू हो गया।

Next Post

तेंदुलकर की संस्था नक्सल प्रभावित इलाकों में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखार रही

Sun Mar 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दंतेवाड़ा, 30 मार्च (वार्ता) क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर की संस्था ने छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित इलाकों में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए पहल की और कदम बढ़ाया है। तेंदुलकर की संस्था से जुड़ी मानसी […]

You May Like

मनोरंजन