नए स्वरूप से और निखरेगा रणजीत हनुमान मंदिर

होगा 22 करोड़ से विकास
पहले चरण में 7 करोड़ खर्च कर बढ़ाई जाएगी सुविधा

इंदौर: शहर के पश्चिम क्षेत्र में आस्था के बड़े केंद्र रणजीत हनुमान मंदिर का मास्टर प्लान तैयार हो गया है. मंदिर का विकास 22 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न चरणों में किया जाएगा. विकास कार्य स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा किए जाएंगे.रणजीत हनुमान मंदिर परिसर का स्वरूप बदलने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा. इसके तहत मंदिर में गेट एक से मंदिर तक दर्शन कॉरिडोर और उस पर शेड निर्माण होगा. दूसरी तरफ पार्किंग स्थल और गेट नंबर 3 का पत्थरों से नक्काशीदार प्रवेश द्वार का निर्माण होगा। जूते चप्पल स्टैंड अलग से बनेंगे. प्रसाद के लिए आधुनिक किचन और भोजनशाला का विस्तारीकरण जैसे काम होंगे. दो और चार पहिया वाहनों के पार्किंग अलग अलग होगी. वहीं कचरा निपटान और मंदिर समिति कार्यालय के साथ प्रसाद और दान के सभी गेट पर काउंटर खोले जाएंगे.

पहले चरण में 7 करोड़ के कार्यः दिव्यांक सिंह
स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांकसिंह ने कहा कि प्रशासन द्वारा रणजीत हनुमान मंदिर का विकास स्मार्ट सिटी के द्वारा किया जाएगा. मंदिर में कुल 22 करोड़ से विकास होगा, जिसमें पहले चरण में 7 करोड़ से प्राथमिक तौर पर दर्शन और मंदिर व्यवस्था के साथ आंतरिक सज्जा सज्जा और सुरक्षा के काम होंगे.

विकास कार्य- एक नजर में
1. सोलर शेड और शौचालय सुविधा के साथ पार्किंग क्षेत्र का विकास
2. प्रकाश और ध्वनि के साथ दर्शन कॉरिडोर सीधा दर्शन 3. मुख्य मंदिर क्षेत्र विकास कार्य
4. फ़ोयर विकास
5. गेट 3 का पत्थरों से क्लैडिंग कर निर्माण करना
6. कवर शेड म्ेन प्रबंधन प्रणाली
7. छोटे मंदिरों का जीर्णोद्धार
8. छोटे पार्किंग क्षेत्र को शेड से कवर करना
9. सामने की दीवार की ऊंचाई बढ़ाना
10. आकर्षक लाइटिंग के साथ सुंदर मूर्तिकला का निर्माण।

Next Post

उद्योग जगत के विशेषज्ञ करेंगे छात्रों का मार्गदर्शन

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपालर, 20 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क (एसएसआर जीएसपी) में 21 नवंबर को ‘आयशर जीएसपी टॉक्स’ का आयोजन किया जायेगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस विशेष सत्र में […]

You May Like