केदारनाथ में बादल फटने से शिवपुरी के बीस तीर्थ यात्री फंसे, छह को सुरक्षित निकाला

शिवपुरी, भोपाल, 01 अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में बादल फटने से मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास निवासी बीस तीर्थ यात्री फंस गए, जिनमें से छह को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार बादल फटने के कारण फंसे लगभग 20 तीर्थ यात्रियों में से छह तीर्थ यात्रियों को एनडीआरएफ के दल ने सुरक्षित निकाल लिया है तथा शेष तीर्थ यात्रियों को भी सुरक्षित निकालने का कार्य जारी है। बताया गया है कि शिवपुरी जिले के बदरवास क्षेत्र के आधा सैकड़ा से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ पर बादल फटने के कारण फंस गए थे, जिनमें से लगभग 20 श्रद्धालु नीचे नहीं आ पाए थे, इनमें से एनडीआरएफ की टीम ने छह श्रद्धालुओं को ऊपर से नीचे सुरक्षित निकाल लिया है। शेष को निकल जाने का कार्य चल रहा है।

 

Next Post

यादव ने कटनी जिले में हुए सड़क हादसे में चार लोगों के असमय निधन पर शोक व्यक्त किया

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 01 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कटनी जिले के सुर्खी मोड़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार की चार अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त […]

You May Like

मनोरंजन