डोंगी समेत भंवर में फंसा, काफी देर तक बाहर निकलने की कोशिश करता रहा
मंदसौर। चंबल नदी के बीच मछली पकड़ रहे एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई। इस पूरे घटनाक्रम 2 मिनट 47 सेकंड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पानी मे भंवर में फंसा व्यक्ति बाहर निकलने की जीतोड़ कोशिश करता है, लेकिन तेज धार में सफल नहीं हो पाया। वीडियो शनिवार दोपहर का है। जो रविवार को वायरल हुआ।
पुलिस के अनुसार सीतामऊ थाने क्षेत्र के धातुरिया गांव के पास चंबल नदी पर बने स्टॉप डेम के निकट रतलाम जिले के आलोट थाना क्षेत्र के जनकपुर निवासी कैलाश पिता चंद्रा बागड़ी (35) डोंगी के सहारे मछलियां पकड़ रहा था, इसी दौरान पानी में बन रहे भंवर में उसकी डोंगी फंस गई।
कैलाश तेज धार से बाहर निकलने की काफी कोशिश करता है, लेकिन बाहर नहीं निकल पाया। किनारे पर खड़े लोगों ने उसे बाहर निकलाने के लिए जाल और रस्सी फेंकने की कोशिश की, लेकिन उसे बचा नहीं पाए। सूचना के बाद सीतामऊ पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला।