माता -पिता को किया सुपुर्द
परिजन हुए गदगद, नम आंखों से पुलिस का साधुवाद कर हुए रवाना
चुरहट/बढ़ौरा 3फरवरी । चुरहट पुलिस नें आज बसंत मेले मे बढ़ौरा शिव मंदिर परिसर से गुम हुए 05 बच्चों को त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चों के माता- पिता को ढूंढ़कर बच्चों को सुपुर्द किया।गुम बच्चों को पाकर ख़ुशी के मारे परिजन हुए गदगद, नम आंखों से पुलिस का साधुवाद कर रवाना हुए ।पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के निर्देशन एवं निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व मे उप निरीक्षक आशा सिलावट व चुरहट पुलिस नें बढ़ोरा मेला मे लापता हुए 05 बच्चों को त्वरित कार्रवाई कर उनके माता -पिता को ढूंढकर बच्चों को सुपुर्द किया गया। दरअसल आज दिनांक 03 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के अवसर पर चुरहट थाना अंतर्गत बढ़ौरा मंदिर मे काफ़ी संख्या मे श्रद्धालु पहुंचे थे जहां अत्यधिक भीड़ होने के कारण कुछ बच्चे अपने माता- पिता से बिछड़ गए थे किन्तु मेले मे मुस्तैद सीधी पुलिस नें तुरंत व्यावसायिक व तकनीकी दक्षता का प्रयोग करते हुए गुम बच्चों के माता- पिता को ढूंढ़कर उनको सुपुर्द किया गया है। अपने गुम बच्चों को पाकर परिजनों नें नम आंखों से सीधी पुलिस का बारम्बार धन्यवाद दिया एवं वचन दिया कि भविष्य मे कभी इस प्रकार कि लापरवाही नहीं करेंगे।