स्कूल में घुसकर दो दर्जन लोगों ने किया बलवा

गुनगा थाना क्षेत्र के ग्राम हर्राखेड़ा का मामला
हिंदू संगठन ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को ज्ञापन
भोपाल: गुनगा थाना क्षेत्र के ग्राम हर्राखेड़ा स्थित शासकीय स्कूल में दो दर्जन से ज्यादा लोग जबरन घुस गए और बच्चों के साथ मारपीट की. स्कूल के स्टाफ ने जब बीच-बचाव का प्रयास किया तो उनके साथ बदसलूकी की गई. घटना के एक दिन बाद पुलिस ने प्राचार्य की शिकायत पर इस मामले में बलवा, मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया था. तीसरे दिन रविवार को हिंदू संगठन ने थाने के सामने जमकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की. इसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया है. जानकारी के अनुसार ग्राम हर्राखेड़ा में पीएमश्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है, जहां आसपास के गांवों के सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं.

विद्यालय की प्राचार्य ऊषा नवोद्री ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर को स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही थी. इस दौरान किसी बात को लेकर दो बच्चों के बीच विवाद हो गया था. दोपहर करीब डेढ़ बजे दो दर्जन से ज्यादा लोग अचानक स्कूल के अंदर घुस गए और गदर मचाने लगे. स्कूल स्टाफ ने जब उन्हें बाहर जाने का बोला तो वह बदसलूकी करने लगे. इस दौरान लोगों ने बच्चों के साथ मारपीट की. शनिवार को प्राचार्य ने थाने जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

थाने के सामने किया प्रदर्शन रविवार को हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गुनगा थाने पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन करने लगे. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम को संगठन की तरफ एक ज्ञापन सौंपा गिया. ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने, सार्वजनिक रूप से आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग की गई. हिंदू संगठने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को स्कूल का वह वीडियो भी दिखाया, जिसमें एक बच्चे को क्लासरूम से घसीटकर ले जाने और उसके साथ मारपीट की घटना कैद हुई है.

पुलिस पर साधारण कार्रवाई का आरोप इस मामले को लेकर प्रदर्शनकारियों ने गुनगा पुलिस पर साधारण कार्रवाई का आरोप लगाया है. हिंदू संगठनों का कहना था कि घटना शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुए थी. शाम को पुलिस ने दोनों पक्षों में आपसी सुलह करवा दी थी. अगले दिन शनिवार को प्राचार्य ने थाने जाकर केस दर्ज करवाया तो साधारण धाराओं में केस दर्ज किया गया. एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि इस मामले में धाराएं बढ़ाई जा रही हैं और घटना से जुड़े करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Next Post

वन स्टॉप सेंटर से नाबालिग को भगाने वाला आरोपी सूरत से गिरफ्तार

Mon Dec 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: जिले की वन स्टॉप सेंटर से नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गुजरात की सूरत शहर से गिरफ्तार किया। आरोपी पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था क्योंकि युवक की […]

You May Like

मनोरंजन