ग्वालियर: श्री सनातन धर्म मंडल के आगामी निर्वाचन की जारी गतिविधियों के बीच आज श्री चक्रधर ग्रुप के संयोजक महेश नीखरा के निवास पर ग्रुप के सभी सदस्य एकत्रित हुए। काफी देर चली मंत्रणा के पश्चात ग्रुप की ओर से संयोजक महेश नीखरा ने संभावित सूची जारी की, जिसके अनुसार अध्यक्ष पद हेतु कैलाश मित्तल, संयुक्त संयुक्त अध्यक्ष ओम प्रकाश गोयल, उपाध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता, प्रधानमंत्री हेतु रमेशचंद्र गोयल लल्ला, संयुक्त प्रधानमंत्री मनोज गोयल, कोषाध्यक्ष विमल महेश्वरी, संयुक्त कोषाध्यक्ष नरेंद्र मंगल, धर्म मंत्री अजय गुप्ता शिक्षा मंत्री गोपाल बांदिल, स्वास्थ्य मंत्री ओम प्रकाश जाजोरिया, समाज कल्याण मंत्री बाबूलाल सिंघल, कार्यकारिणी सदस्य हेतु शशिकांत महेश्वरी, दीपक जैन, मनीष गोयल, श्याम बंसल, आकाश बंसल, मनीष सिंघल, सत्येंद्र सिंघल, सुमन सिंघल शिव शंकर अग्रवाल, पुरुषोत्तम गुप्ता, आशीष जैन, जितेश बंसल, ऋषि अग्रवाल, ऋषि जिंदल के नाम सर्वानुमति से फाइनल किए गए।
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एक एएसआई के कार्यप्रणाली पर उठ रहे हैं सवाल, सवालों के कटघर्रे में सरई पुलिस, बाईक चोरी से जुड़ा है मामला सिंगरौली :एक वायरल ऑडियों से सरईपुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा होने लगा है। वायरल ऑडियों […]