चोटिल उस्मान खान न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच से बाहर

हेमिल्टन, 31 मार्च (वार्ता) पाकिस्तान के बल्लेबाज उस्मान खान चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच से बाहर हो गये है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से जारी बयान के अनुसार सलामी बल्लेबाज उस्मान खान नेपियर के मैक्लीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए चोटिल हो गये थे एमआरआई स्कैन में हल्की चोट की पुष्टि हुई है। जिसके कारण वह दो अप्रैल को हैमिल्टन के सेडन पार्क में होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

उस्मान पहले एकदिवसीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें टी-20 सीरीज के बाद पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने पहले एकदिवसीय पदार्पण मैच में 33 गेंदों पर 39 रन बनाये थे।

हेमिल्टन में बुधवार को दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा।

Next Post

पंजाब की बादशाहत को चुनौती देने को तैयार पंत की सेना

Mon Mar 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ, 31 मार्च (वार्ता) उत्साही कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) मंगलवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) पर जीत दर्ज कराने के इरादे से अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर उतरेगी। इंडियन प्रीमियर लीग […]

You May Like

मनोरंजन