कलेक्टर बंगले मे होली खेल, बच्चों के चेहरों पर बिखरे खुशियों के रंग

बच्चों संग होली मिलन ‘‘बाल रंग 2024’’ का आयोजन

सतना 29 मार्च /कलेक्टर बंगले में शुक्रवार की सुबह कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए खुशियों के नए रंग लेकर आई। कलेक्टर सपरिवार जिले भर के इन बच्चों के मेजबान बने और अपने निवास में इन बाल मेहमानो की खूब आव-भगत की।

कलेक्टर अनुराग वर्मा के साथ उनके विशेष रूप से बाल सुलभ साज-सज्जा युक्त कलेक्टर बंगले मे जिले भर से आये बच्चों ने आत्मीयता पूर्वक होली मनाई, रंग-गुलाल के साथ मस्ती की। बच्चों ने फिसलन पट्टी, झूले, राइफल शूटिंग और डीजे में डांस का मजा लिया। बच्चे जब वापस लौटे तो उनके हाथों में गिफ्ट और चेहरों पर खुशी भरी मनमोहक मुस्कान नजर आई।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने कलेक्टर अनुराग वर्मा की विशेष पहल पर शुक्रवार को कलेक्टर बंगले में बाल रंग 2024 ‘बच्चों के संग होली मिलन’ का आयोजन किया गया था। यह आयोजन कोरोना काल मे अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए खुशियां बांटने का था।

कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, उनकी पत्नी और उनकी नन्ही बेटियों ने इन बच्चों पर पुष्प वर्षा कर गुलाल लगाया, और आत्मीयता से होली खेल कर अपनेपन का अहसास दिलाया। कलेक्टर निवास में , अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह और उनकी टीम, बाल कल्याण समिति की पूर्व अध्यक्ष राधा मिश्रा और समिति की सदस्य टीम मातृछाया और चाईल्ड लाईन,वनस्टाप सेंटर की टीम भी बच्चों को खुशियां बांटने में सहभागी बने।

Next Post

बक्से में मिला रिटा. जवान का शव,प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

Fri Mar 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *संदेह के घेरे में पड़ोसी की छत पर छिपी मिली नातिन* ग्वालियर। एक रिटायर्ड होमगार्ड जवान की हत्या कर दी गई। शव कमरे में बक्से में बंद मिला। उनकी नातिन लापता थी। गुरुवार रातभर पुलिस उसे खोजती […]

You May Like