० समस्या लेकर दूर-दूर से आते हैं लोग, सांसद सबको देते हैं समय और करते हैं लोगों की समस्या का समाधान
नवभारत न्यूज
सीधी 18 जुलाई। संसदीय क्षेत्र सीधी के सांसद डॉ.राजेश मिश्रा जनता की समस्याओं को दूर करने को सबसे ज्यादा अहमियत दे रहे हैं। उनके द्वारा सांसद दरबार लगाकर समस्याओं का सारगर्भित समाधान किया जा रहा है।
अपनी फरियाद लेकर दूर-दूर से ग्रामीणजन सांसद के जनता दरबार में पहुंचते हैं। यहां आने पर सांसद डॉ.राजेश मिश्रा एक-एक व्यक्ति से मिलकर उसकी समस्या के संबंध में पूरी जानकारी लेते हैं इसके बाद संबंधित विभागों के अधिकारियों से दूरभाष से संपर्क कर संबंधित व्यक्ति की समस्या का प्राथमिकता से निराकरण करने के लिये निर्देश देते हैं। दरअसल सीधी सांसद डॉ.राजेश मिश्रा का पूरा प्रयास है कि वह ज्यादा से ज्यादा समय अपने क्षेत्र की जनता को दें। सुबह 8 बजे से ही वह जनता से मिलने में जुट जाते हैं। यह सिलसिला देर रात तक बना रहता है। सांसद के निज निवास पर सुबह लोगों की भारी भीड़ जुटती है, उस दौरान वह अपने आवास में भी आने वाले लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण सुनिश्चित करते हैं। इसके बाद वैष्णवी गार्डन में सुबह 9 बजे से लेकर जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जनता दरबार में आने वाले लोगों के बैठने समेत अन्य सुविधाएं मुहैया रहती हैं। सांसद डॉ.मिश्रा एक-एक व्यक्ति से काफी स्नेह के साथ मिलते हैं और उनकी पूरी समस्या को समझते हैं। इसके बाद संबंधित व्यक्ति को आवश्यक समझाइस दी जाती है। वर्तमान में हालत यह है कि सांसद डॉ.राजेश मिश्रा के जनता दरबार की लोकप्रियता तेजी के साथ बढ़ रही है। डॉ.मिश्रा भी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद वह जनता के लिये पूरी तरह से समर्पित हो चुके हैं। सीधी के साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र सिंगरौली एवं ब्यौहारी को भी पूरा तवज्जो दिया जा रहा है। डॉ.राजेश मिश्रा की दिनचर्या में यह शामिल हो चुका है कि वह सीधी रहने पर सुबह अपने आवास के साथ लोगों की समस्या सुनने का सिलसिला शुरू किया जाता है। इसके बाद यदि उनका कहीं आवश्यक भ्रमण नहीं होता तो वह वैष्णवी गार्डन में नियमित रूप से जनता दरबार लगाकर सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 11 बजे तक जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराने में जुट जाते हैं। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी वह भ्रमण पर निकल जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों मे भी उनका भ्रमण काफी व्यस्त रहता है। डॉ.मिश्रा जनता दरबार में भी इस बात का जिक्र करना नहीं भूलते कि उनके लिये जनता जनार्दन ही सर्वापरि है। यदि जनता अपनी समस्याओं को लेकर परेशान है तो जन प्रतिनिधि को भी चैन से बैठने का अधिकार नहीं है।
००
सांसद की बढ़ रही है लोकप्रियता
सीधी सांसद डॉ.राजेश मिश्रा की जनहितैषी कार्यशैली होने के कारण उनकी लोकप्रियता भी तेजी के साथ बढ़ रही है। वर्तमान में स्थिति यह है कि समूचे संसदीय क्षेत्र में सांसद डॉ.राजेश मिश्रा के जनता दरबार की चर्चा हो रही है। सभी का कहना है कि पहली मर्तबा ऐसे जनप्रतिनिधि निर्वाचित होकर सामने आये हैं जिनके लिये जनता ही सर्र्वाेच्च है। लोग अपनी समस्याओं का निराकरण न होने पर सांसद के जनता दरबार में पहुंच रहे हंै और यहां से सार्थक पहल होने पर खुशी-खुशी अपने घर को लौटते हैं। जानकारों का कहना है कि सांसद की बढ़ती लोकप्रियता को उनके विरोधी पचा नहीं पा रहे हैं। इसी वजह से जनता दरबार के संबंध में भी इधर-उधर की अफवाहें भी फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। हकीकत क्या है इसे जनता बाखूबी समझती रही है।
००००००००००००००