108 एंबुलेंस में हुई देरी, घायल मरीज की मौत

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनागर में परिजनों का हंगामा, लगाए आरोप

 

नवभारत,जबलपुर। पनागर स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को समय पर मरीज रेफर करने के लिए एंबुलेंस न मिलने के कारण हडक़ंप मच गया, जिससे घायल मरीज की मौत हो गई। जिसके चलते स्वास्थ्य केंद्र में कई देर तक परिजन और डॉक्टर के बीच में गहमागहमी का माहौल रहा।

पनागर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर संजय जैन ने बताया कि पनागर थाना क्षेत्र स्थित पुरैना गांव निवासी कन्छेदी लाल चौधरी को सोल्डर में चोट लगने के कारण पनागर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिजनों द्वारा रविवार सुबह लगभग 10 बजे लाया गया था, जिसके चलते स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टर और नर्स ने उनका प्राइमरी इलाज कर दिया था।  परंतु मरीज की गंभीरता को देखते हुए उन्हें रेफर करने के लिए परिजनों को कहा गया था। जिसके चलते परिजनों ने 108 एंबुलेंस में फोन किया था, लेकिन  एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाई, जिसके कारण मरीज की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही मौत हो गई।

डॉक्टर ने दी थी दूसरी एंबुलेंस में जाने की सलाह

डॉक्टर संजय जैन का कहना है कि मैरिज घायल मरीज की स्थिति ठीक ना होने कारण परिजनों को पहले ही रेफर करने के लिए बोल दिया गया था लेकिन वह 108 एम्बुलेंस को फोन लगाने में ही लगे हुए थे जबकि  प्राथमिक केंद्र में मौजूद डॉक्टर ने मरीजों को सलाह दी कि वह जिस एंबुलेंस से यहां तक मरीज को लेकर आए हैं, उसी एंबुलेंस से आप मरीज को ले जाएं। वही 108 एंबुलेंस की देरी के कारण परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक के ऊपर आरोप लगाए हैं।

इनका कहना है

घायल मरीज की गंभीरता को देखते हुए परिजनों को रेफर करने को कहा गया था, परंतु वह जिस एंबुलेंस से लाए थे, उसके अलावा 108 एंबुलेंस में ले जाने के लिए अड़े रहे, और 108 एंबुलेंस आने में देर हो रही थी, जिसके कारण मरीज की मौत हो गई।

डॉक्टर संजय मिश्रा,

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनागर

 

पनागर स्वास्थ्य केंद्र में मरीज को रेफर करने के लिए 108 एंबुलेंस बुलाई गई थी, परंतु उसको पहुंचने में देरी हो गई,जिसके चलते एंबुलेंस वालों से देरी होने का कारण पूछा गया है,जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

डॉ संजय मिश्रा, सीएमएचओ

Next Post

एड. अतर सिंह को सौंपी अजाक्स जिलाध्यक्ष की कमान

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हर रविवार को सुनी जाएगी समस्या, नए सदस्य भी बनाएंगे ग्वालियर। म.प्र. अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के प्रांताध्यक्ष मुकेश मौर्य की अध्यक्षता में रविवार को थाटीपुर स्थित अजाक्स कार्यालय में बैठक हुई। इस […]

You May Like