भोपाल, 30 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रदेशवासियों की प्रसन्नता और खुशहाली की कामना करते हुए रोशनी के पर्व दीपावली पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
श्री तोमर ने अपने संदेश में कहा कि दीपावली हमारे देश की सनातन धर्म की परंपरा का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि माता लक्ष्मी जी हमारे प्रदेशवासियों के जीवन में सुख समृद्धि प्रदान करें तथा उनके घर और दिलों को खुशियों से रोशन करें। उन्होंने कहा कि दीपावली का त्योहार न सिर्फ संस्कृति या पौराणिक रूप से बल्कि कलात्मक रूप से भी मन के भावों को प्रफुल्लित करने का अवसर प्रदान करता है।