उड़ने की आशा के आने वाले एपिसोड्स में दर्शक साइली की ताकतवर यात्रा देखेंगे : नेहा हरसोरा

मुंबई, (वार्ता) स्टार प्लस के शो उड़ने की आशा में साइली का किरदार निभा रही अभिनेत्री नेहा हरसोरा का कहना है कि इस शो के आनेवाले एपिसोड्स में दर्शक साइली की ताकतवर यात्रा को देखेंगे।

स्टार प्लस का शो ‘उड़ने की आशा’ दर्शकों को अपनी दिलचस्प कहानी और शानदार परफॉर्मेंस की वजह से बहुत पसंद आ रहा है। कंवर ढिल्लन, सचिन और नेहा हरसोरा, साइली के किरदार में है।

नेहा हरसोरा ने कहा, उड़ने की आशा के आने वाले एपिसोड्स में दर्शक साइली की ताकतवर यात्रा देखेंगे, जब वह अपने फैसले पर अड़ी रहती है और स्टॉकर के डर से अपनी दुकान बंद करने से मना कर देती है। रेनुका, साइली से कहती है कि वह दुकान बंद कर दे, जिससे परिवार को होने वाली शर्मिंदगी से बचा जा सके, लेकिन साइली अपने फैसले में मजबूती से कायम रहती है। वह कहती है कि स्टॉकिंग तो अफसोस की बात है कि आम है, और डर के बजाय महिलाओं को ऐसे मामलों का सामना डटकर करना चाहिए। सचिन भी साइली के फैसले का समर्थन करता है और कहता है कि हमें पीछे नहीं हटना चाहिए। यह न सिर्फ साइली की बहादुरी को दिखाता है, बल्कि महिलाओं को सामने आकर जो भी अन्याय वे झेलती हैं, उसके खिलाफ खड़ा होने का भी एक मजबूत संदेश देता है। आने वाले एपिसोड्स में जोरदार ड्रामा, दिलचस्प मोमेंट्स और सशक्त संदेश होगा।

Next Post

मुख्यमंत्री ने 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित किये 1553 करोड़ रुपये

Mon Jan 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शाजापुर, भोपाल,  (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के हित के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश में महिला, युवा, गरीब और किसानों के लिए ‘मिशन […]

You May Like