सितसिपास को हराकर एलेक्स मिशेलसन ने किया ऑस्ट्रेलिया ओपन में उलटफेर

मेलबर्न, 13 जनवरी (वार्ता) अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी एलेक्स मिशेलसन ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के पहले दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी स्टेफोनोस सितसिपास को हराकर टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर करते हुए अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

आज यहां मिशेलसन ने दो घंटे और 43 मिनट तक चले मुकाबले में जर्मनी के स्टेफोनोस सितसिपास को 7-5, 6-3, 2-6, 6-4 से हराया।

ग्रैंड स्लैम में शीर्ष-20 प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मिशेलसन की यह पहली जीत है। उन्होंने मैच के दौरान र्निभिक रणनीति के तहत शक्तिशाली सर्विस और आक्रामक ग्राउंडस्ट्रोक लगाये।।

मैच के बाद मिशेलसन ने कहा, “मैंने स्वयं को शांत रखने का प्रयास किया। मुझे मालूम था कि यह एक कठिन मुकाबला होगा, और मैं बहुत खुश हूं कि मैं इसे जीत सका। यह सब आपकी मानसिकता पर निर्भर करता है। मैंने सही मानसिकता के साथ प्रदर्शन किया और अपनी रणनीति पर सही तरीके से अमल किया।”

 

Next Post

कैलिफोर्निया में आग जलवायु परिवर्तन के कारण लगी हैः एलन मस्क

Mon Jan 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन, 13 जनवरी (वार्ता) अमेरिका के उद्यमी एलन मस्क ने संदेह जताया है कि कैलिफोर्निया के जगंलों में लगी भीषण आग जलवायु परिवर्तन के कारण लगी है। उन्होंने इसकी तुलना टेक्सास की स्थिति से की। श्री मस्क […]

You May Like