शिवपुरी में टेकरी सरकार के मंदिर में मात्र 40 सेकंड में दानपात्र चोरी

शिवपुरी: पिछोर कस्बे के टेकरी सरकार मंदिर के परिसर में बने महादेव मंदिर से एक चोर 40 सेकेंड में दान पात्र को चोरी कर ले गया। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। मंदिर से दानपात्र चोरी हो जाने की शिकायत पिछोर थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।बताया गया कि इससे पहले भी मंदिर से चोर दानपात्र से पैसों की चोरी कर चुका है, लेकिन इस बार वह अपने साथ दानपात्र को ही ले गया। सुबह दानपात्र तालाब किनारे पड़ा मिला। मंदिर से दानपात्र चोरी हो जाने की शिकायत पिछोर थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।

टेकरी सरकार मंदिर परिसर में संचालित गौशाला के अध्यक्ष रजनीश तिवारी ने बताया कि घटना रात साढ़े आठ बजे की है। वह और अन्य सदस्य गौशाला में गाय का उपचार करा रहे थे, तभी 8 बजकर 45 मिनट पर एक चोर महादेव मंदिर में घुसा और दान पात्र को उठाकर ले गया।रजनीश तिवारी ने बताया कि महादेव मंदिर के दान पात्र से पहले भी पैसे चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। बाद में ताले वाले दानपात्र को रखा गया था। हर रोज मंदिर में साढ़े 9 बजे ताला लगाया जाता हैं। इससे पहले चोर मंदिर से दानपात्र को उठा ले गया। चोरी की शिकायत पिछोर थाने में दर्ज कराई गई हैं।

Next Post

इसरो ने पहली गैर-चालक दल गगनयान उड़ान के लिए एलवीएम 3 की शुरू की असेंबलिंग

Thu Dec 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चेन्नई, 19 दिसंबर (वार्ता) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने प्रतिष्ठित पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन गगनयान की तैयारियों के तहत, श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष बंदरगाह पर पहले मानव रहित मिशन के लिए ‘मानव रेटेड लॉन्च वाहन मार्क […]

You May Like