नयी दिल्ली 09 अक्टूबर (वार्ता) बंगलादेश ने बुधवार को दूसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां अरुण जेटली स्टेडियम में बंगलादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद शांतों ने कहा दूसरी पारी में ओस पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि स्कोर बड़ा हो सकता है यह अच्छा विकेट लग रहा है।
वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह बल्लेबाजी करना चाहते थे। पिच अच्छी लग रही है ओस के कारण गेंदबाजों के लिए चुनौती हो सकती। उन्होंने कहा कि वे टीम में मौजूद प्रतिभाओं से खुश हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत एकादश:- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव और अर्शदीप सिंह।
बंगलादेश एकादश:- लिटन दास (विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमोन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, जैकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।