भोपाल, 31 जुलाई. टीटी नगर थानांतर्गत मालवीय इलाके में मंगलवार दोपहर अज्ञात बदमाशों ने एक इनोवा कार का कांच तोड़कर भीतर रखा लैटपाट, 30 हजार रुपए नकद और जरूरी दस्तावेज चोरी कर ले गए. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसी प्रकार की वारदात एमपी नगर इलाके में भी हुई है. पुलिस के मुताबिक प्रेमपाल सिंह (55) बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और पीपीएस बिल्डर्स प्रायवेट लिमिटेड के नाम से फर्म चलाते हैं. बीती 29 जुलाई को वह अपने बेटे मनीष और कंपनी के ड्रायवर सतेंद्र कुमार के साथ इनोवा कार से भोपाल आए थे. मंगलवार दोपहर करीब एक बजे वह मालवीय नगर स्थित इंडियन काफी हाउस पहुंचे. इस दौरान उनके ड्रायवर सतेंद्र कुमार ने इनोवा कार को मालवीय नगर में रेमण्ड शोरूम के सामने पार्क किया और सुलभ काम्पलेक्स चला गया. करीब पंद्रह मिनट बाद वापस लौटा तो इनोवा कार की बीच वाली खिड़की का कांच टूटा दिखा. सतेंद्र से मिली सूचना के बाद प्रेमपाल सिंह मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार की बीच वाली सीट पर रखा एक लैपटाप, 30 हजार रुपये नकदी, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेज गायब थे. आसपास तलाश करने के बाद भी जब कोई संदेही नजर नहीं आया तो उन्होंने टीटी नगर थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके पहले इसी प्रकार की घटना एमपी नगर इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि फरियादी राकेश अहिरवार एमपी नगर जोन क्रमांक-2 में रोड पर कार खड़ी कर काम से चले गए थे. कुछ देर बाद लौटे तो कार का कांच टूटा मिला और अंदर रखा कीमती लैपटाप तथा नकद रुपये गायब थे.
Next Post
मोरटक्का इंदौर इच्छापुर मार्ग पर स्थित मोरटक्का चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दे रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
Wed Jul 31 , 2024
You May Like
-
8 months ago
दर्दनाक सड़क हादसे में दो मेडिकल छात्रों की मौत
-
3 weeks ago
यादव से मिले ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के कलाकार
-
2 months ago
संचित के दो गोल से दिल्ली ने यूनाइटेड को हराया