बरसात से पहले राज्यों की तैयारियों पर रिपोर्ट मांगे केंद्र : गौरव

नयी दिल्ली, 06 अगस्त (वार्ता) लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा है कि देश में बरसात के दिनों बारिश, बाढ तथा भूस्खलन के कारण तबाही का मंजर हर क्षेत्र में दिख रहा है, इसलिए सरकार को इससे निपटने के लिए राज्य सरकारों की तैयारी पर रिपोर्ट मांगनी चाहिए।

श्री गोगोई ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण भारी बारिश होने से शहर ध्वस्त हो रहे हैं और शहर तथा गांव तबाह हो रहे हैं। यह बड़ा संकट है और इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार विभिन्न राज्यों से बारिश का मौसम शुरु होने से पहले रिपोर्ट मांगे कि इस तरह के संकट से निपटने के लिए उनकी कैसी तैयारी चल रही है।

उन्होंने कहा कि इस बार बारिश में असम के साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल आदि राज्यों में भूस्खलन जैसी विपदाओं के कारण लोगों को भारी संकट का सामना करना पड़ा है और इस तरह की तबाही से लोगों को बचाने के लिए केंद्र सरकार को राज्यों से तैयारी से जुड़ी रिपोर्ट मंगानी चाहिए कि उनकी तैयारी कैसी चल रही है।

Next Post

वामपंथी उग्रवादी हिंसा में 53 प्रतिशत की कमी: सरकार

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 06 अगस्त (वार्ता) केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में प्रश्न काल में बताया कि मोदी सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में वामपंथी उग्रवाद की हिंसा में करीब 53 प्रतिशत […]

You May Like