अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: ट्रम्प,सर्वेक्षण में सभी राज्यों में हैरिस से आगे

वाशिंगटन, 04 नवंबर (वार्ता) अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने जा रहे चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ,डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से सर्वेक्षण में 1.8 प्रतिशत वोटों से आगे चल रहे हैं।

एटलसइंटेल रिसर्च कंपनी ने अपने सर्वेक्षण के बाद यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक्स पर कहा “ ट्रंप यूं तो सभी राज्यों में आगे हैं, विशेष रूप से एरिज़ोना और नेवादा में वह महत्वपूर्ण मार्जिन के साथ आगे हैं। रस्ट बेल्ट ( मिशिगन, विस्काॅन्सिन, पेन्सिलवेनिया) के प्रमुख राज्यों में प्रतिस्पर्धा कड़ी बनी हुई है।’

सर्वेक्षण से पता चला कि ट्रम्प प्रत्येक राज्य में हैरिस से कम से कम एक प्रतिशत वोट से आगे हैं। सर्वेक्षण में पाया गया कि रिपब्लिकन उम्मीदवार के पक्ष में 6.8 प्रतिशत वोट का सबसे बड़ा अंतर एरिज़ोना और नेवादा (5.5 प्रतिशत अंक) में देखा गया है जबकि सबसे कम अंतर विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेंसिल्वेनिया में देखा गया है, जहां श्री ट्रम्प क्रमशः 1.3, 1.5 और 1.7 प्रतिशत वोट से आगे हैं। सुश्री हैरिस जॉर्जिया में श्री ट्रंप से 1.8 प्रतिशत वोट और उत्तरी कैरोलिना में 3.6 प्रतिशत वोट से पीछे हैं।

एक अन्य सर्वेक्षण के नतीजों से पता चला कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव में 49 प्रतिशत अमेरिकी मतदाता श्री ट्रम्प के लिए अपना वोट देंगे, और 47.2 प्रतिशत सुश्री हैरिस के लिए वोट करेंगे।

सर्वेक्षण एक से दो नवंबर के बीच 2,463 अमेरिकी नागरिकों के बीच किया गया।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव पांच नवंबर को होंगे। ट्रम्प तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए मैदान में उतरे हैं।

Next Post

शेयर बाजार ढेर

Mon Nov 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 04 नवंबर (वार्ता) अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की अनिश्चितता से फेड रिजर्व की ब्याज दर में संभावित कटौती का निर्णय प्रभावित होने की संभावना से सहमे निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज […]

You May Like

मनोरंजन