प्रियंका ने बिधूड़ी के बयान को फिजूल की बात बताया

नयी दिल्ली, 08 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय जनता पार्टी के नेता रमेश विधूड़ी के बयान को फिजूल की बात करार देते हुए कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान इन बातों का कोई मतलब नहीं है इसलिए सिर्फ मुद्दों पर बात की जानी चाहिए।

श्रीमती वाड्रा ने कहा,“श्री रमेश बिधूड़ी ने फिजूल की बात की है। अभी दिल्ली में चुनाव है, उससे जुड़े जरूरी मुद्दों पर बात होनी चाहिए।”

गौरतलब है कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से अतिशी और महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने पिछले दिनों विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह कालकाजी विधान सभा क्षेत्र की सड़कों को श्रीमती प्रियंका गांधी की गाल की तरह बना देंगे।

श्री विधूड़ी की इस टिप्पणी पर जबरदस्त राजनीति हुयी थी और उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी। इस मुद्दे पर अब भी राजनीतिक गलियारे में चर्चा हो रही है और विपक्षी दल भाजपा को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।

Next Post

मुंबई में सामने आया एचएमपीवी का पहला मामला

Wed Jan 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 08 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र के मुम्बई में पवई के हीरानंदानी अस्पताल में मानव मेटान्यूमो-वायरस (एचएमपीवी) का पहला मामला सामने आया, जहां छह महीने का बच्चा इस वायरस से संक्रमित पाया गया। छह महीने के बच्चे की […]

You May Like

मनोरंजन